*एचएफ डीलक्स माइलेज का हीरो : कोंटेस्ट में 5 लोगों को मिले पुरस्कार*
By
Jan 30, 2022
*एचएफ डीलक्स माइलेज का हीरो : कोंटेस्ट में 5 लोगों को मिले पुरस्कार*
उरई:-हीरो मोटोकॉर्प उरई द्वारा माइलेज का हीरो कॉन्टेस्ट का आज सफल आयोजन किया गया। यह कांटेस्ट उरई में सूर्यांशु हीरो में आयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि आज की बढ़ती महंगाई और पेट्रोल के बढ़ते दाम के समय में हीरो की एचएफ डीलक्स ग्राहकों को बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है। हीरो की एचएफ डीलक्स में आधुनिक एक्सचेंज टेक्नोलॉजी है। जिसकी वजह से ईंधन की कम खपत होती है और इंजन की लंबी उम्र चलती है। इस कांटेस्ट में 15 एचएफ डीलक्स ग्राहकों को माइलेज चेक किया गया। ग्राहकों का औसत माइलेज 108.8 किलोमीटर प्रति लीटर निकल कर आया। इस कॉन्टेस्ट में प्रथम विजेता अनुराग ने सर्वश्रेष्ठ माइलेज 119.83 किलोमीटर प्रति लीटर प्राप्त की। इसके बाद दूसरे विजेता अतीक अहमद, तीसरे विजेता अनूप कुमार, चौथे विजेता परवीन तथा पांचवें विजेता के रूप में अमित दीक्षित रहे। इस अवसर पर सूर्यान्शु हीरो मोटर्स शोरूम/वर्कशॉप के हेड शरद महेश्वरी व वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजा दैनिक जागरण झाँसी के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। यह सभी माइलेज वैज्ञानिक तरीके से ग्राहकों के सामने निकाली गई।