हैल्मेट लगाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैल्मेट बाले बाबा
By
Jan 30, 2022
हैल्मेट लगाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैल्मेट बाले बाबा
आज़ हम आपको रुबरु करानें जा रहें हैं एक ऐसे शख्सियत से जो खुद तो साइकिल चलाते हैं और वो भी हैल्मेट लगाकर। और संदेश देते हैं यातायात नियमों के पालन करने का। ज़ी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले रमेश प्रजापति से करीब 17 साल पहले एक सड़क दुघर्टना में बड़ी मुश्किल से जीवित बचे रमेश कुमार प्रजापति ने उसी दिन से संकल्प लिया था कि अब बाकी की जिंदगी लोगों को जागरूक करने और समाजसेवा में लगाएंगे बस उसी दिन से रमेश कुमार प्रजापति अपनी साइकिल पर यातायात नियमों से संबंधित पट्टियां लगाकर खुद हैल्मेट लगाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। आज़ जालौन में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को हैल्मेट लगाकर ही चलना चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस विधानसभा चुनावों में अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग जरूर करें। अपने मत को देश और प्रदेश के विकास में सहायक बनाएं। एक अच्छी सरकार चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।