ऐसी सरकार होनी चाहिए जिससे धर्म की रक्षा हो और प्रचार हो-महंत मोहनदास जी
By
Feb 2, 2022
ऐसी सरकार होनी चाहिए जिससे धर्म की रक्षा हो और प्रचार हो-महंत मोहनदास जी
हमारे हिन्दू धर्म संस्कृति के अनुसार जो हमारे धर्म की रक्षा करे, हमारे धर्म का प्रचार हो और गौमाता की रक्षा हो और हमारे श्रीरामलला सरकार की हमेशा जयकार की गूंज- गूंज होती रहे, वही सरकार को हम लोग स्वीकार करेंगे। जिससे कि सनातन धर्म की परम्परा संस्कृति जीवित बनी रहे और हमेशा कल्याण हेतु व सभी के जीवन में रामराज जैसा राम प्रवृत्ति जाग्रति बनी रहे, ऐसी सरकार को सभी स्वीकार करें, नमन करें। यह बात सिद्धपीठ बैरागढ़ में शारदा मैया के दर्शन करने के बाद श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत त्यागी मनमोहनदास जी जगन्नाथ मंदिर राजकोट गुजरात ने कही। महंत त्यागी मनमोहनदास जी ने कहा कि कई सरकारें आईं और गईं लेकिन इस सरकार के रहने के बाद ऐसा लग रहा है कि हिन्दू समाज में जागृति हो रही है, हिन्दू जाग रहा है क्योंकि हिन्दू जागेगा हिन्दू जागेगा तो उसको अपने धर्म प्रचार प्रसार आदि सभी को ज्ञान, पुराण, शास्त्रों का वर्णन प्राप्त होगा, इसलिये ऐसी ही सरकार होनी चाहिए जिससे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो। महंत त्यागी मनमोहनदास जी महाराज से जब मीडिया ने पूंछा कि जनपद व यूपी में कई जगह भाजपा प्रत्याशियों को गांव वालों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है और ग्रामीण यह तक कहते हैं कि पहले क्यों नहीं आये अब क्यों आये, जिस पर उंन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों से कहीं न कहीं भूल हुई है, या सेवा में कोई कमी रह गयी है, या सेवा से वंचित रहे तो ऐसे में मतदाता नाराज न हों उन्हें सुधरने का मौका दें। उंन्होने कहा कि प्रत्याशी को भी चाहिए कि वह आगे जहां इस तरह की समस्याएं हैं वहां विकास कराएं और लोगों की समस्याओं को सुनें। उंन्होने कहा कि पहले बहिन बेटियां सुरक्षित नहीं रह पाती थीं लेकिन आज इस समय पुलिस प्रशासन भी टाइट है, शासन भी टाइट है और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपराध और अपराधियों को लेकर तत्काल एक्शन लेते हैं, तो ऐसी सरकार रहनी चाहिए, इस सरकार से हम सभी लोगों को हिन्दू तत्व की जाग्रति मिल रही है।