*दो दर्जन से ज्यादा बीडीसी सदस्यों ने जनसत्ता दल में जताई आस्था, ली सदस्यता*
माधौगढ़ विधानसभा से जनसत्ता दल के प्रत्याशी बृजेश सिंह राजावत का जनसंपर्क अभियान जारी हैं। बृजेश सिंह राजावत अपनी पार्टी के बारे में लोगों को बता रहे हैं। जिस कारण भारी संख्या में लोग उनकी पार्टी से जुड़ रहे हैं। माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगभग दो दर्जन बीडीसी सदस्यों ने जनसत्ता दल में आस्था जताई और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी से जुड़ने वाले सभी लोगों को प्रत्याशी बृजेश सिंह राजावत ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिन लोगों ने जनसत्ता दल की सदस्यता ली। उनमें प्रमुख रूप से दलवीर सिंह कौरव, रमेश, पवन कुमार, उमाशंकर जाटव, मोहित प्रताप सिंह, संतोष कुमार, अजीत कुमार,, राघवेंद्र सिंह आदि प्रमुख हैं। सभी ने एक स्वर से जनसत्ता दल प्रत्याशी बृजेश सिंह राजावत को विधानसभा चुनाव जिताने की बात कही।
रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी