विधानसभा चुनाव की सुरक्षा को लेकर बीहड़ क्षेत्र में कैलिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
By
Jan 29, 2022
विधानसभा चुनाव की सुरक्षा को लेकर बीहड़ क्षेत्र में कैलिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
थाना कैलिया पुलिस ने निकाला बीहड़ के कई गाँवों में फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान अमन व शांति बनाए रखने को लेकर कैलिया पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला इसमें पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी व जवान भी शामिल रहे कैलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो और लोगों की सुरक्षा में कैलिया पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है इसको लेकर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन बीहड़ के गांव सलैया बुजुर्ग, चटसारी ,कैलिया, बरहल, खुटेला, सामी, अशुपुरा चौराहा, कूड़ा, बरोदा कलां, पीपरी तिराहा, देवगांव आदि कई गाँव में फ्लैग मार्च किया गया है उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि सभी बिना किसी डर या किसी के दवाव में ना आये अपना वहुमूल्य वोट जरूर डाले और पुलिस उनकी पूरी सुरक्षा के लिए है और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखे है किसी को कही भी कोई आपत्तिजनक सामान या लावारिस हालात में कुछ भी मिले तो उसे छुए नही बल्कि उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचना दी जाए पैरामिलेट्री फोर्स की असिस्टेंट कमांडेंट लीला देवी, पैरामिलेट्री निरीक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता ,थानाध्यक्ष नदीगांव अजीत सिंह, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा ,उपनिरीक्षक उमाशंकर रावत, उपनिरीक्षक रामचंद्र वर्मा, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक कमल नारायण यादव, दीवान राजेंद्र द्विवेदी, आदि भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।