*जूनागढ़ अखाड़ा के महामंडलेश्वर उमाकांतनंद सरस्वती महाराज का बयान, भाजपा को देवता विपक्ष को बताया असुर*
By
Jan 28, 2022
*जूनागढ़ अखाड़ा के महामंडलेश्वर उमाकांतनंद सरस्वती महाराज का बयान, भाजपा को देवता विपक्ष को बताया असुर*
*0यूपी विधानसभा का चुनाव देवासुर संग्राम है*
*0अमित शाह के मुगल से लड़ाई वाले बयान का किया समर्थन, कहा जो राष्ट्र हित में नहीं पाकिस्तान और तालिबान के है समर्थक वह है मुगल*
*0अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की होगी भव्य तैयारी*
*0अयोध्या में तो स्वयं राम विराजमान है इसीलिए योगी को गोरखपुर से लड़ाया जा रहा चुनाव*
एंकर…… जालौन में हरिद्वार जूनागढ़ अखाड़ा के महामंडलेश्वर उमाकांतनंद सरस्वती जी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि इस बार यूपी विधानसभा का चुनाव देवासुर संग्राम है और इस चुनाव में देवों की जीत होगी और असुरों की हार होगी। उन्होंने भाजपा पार्टी को देवता बताया है, जबकि विपक्षी पार्टियों को दैत्य कहा है, साथ ही कहा है कि इस बार भाजपा 300 पार करेगी। महामंडलेश्वर उमाकांतनंद सरस्वती जी महाराज ने यह बयान जालौन के उरई में भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए दिया है। उन्होंने कहा कि एक साधु की दृष्टि से यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं, बल्कि देवासुर संग्राम है। भारतीय संस्कृति का भविष्य उज्जवल है और भारत विश्व गुरु बनने वाला है। भारत का मुख्य राजनैतिक केंद्र उत्तर प्रदेश है और जहां योगीराज कर रहे हैं निश्चित ही उनके भविष्य का दर्शन कहता है कि इस बार बीजेपी 300 के पार जाएगी। उन्होंने कहा कि जितने भी तरह-तरह की गठबंधन विपक्ष जोड़ ले यह सभी ध्वस्त हो जाएंगे, यह देवासुर संग्राम है और देवताओं की जीत होगी और असुरों की हार निश्चित होगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को देवताओं की पार्टी जबकि विपक्ष को असुरों की पार्टी कहा है।
*मथुरा में भी बनेगा भव्य मंदिर*
हरिद्वार के जूनागढ़ अखाड़े के महामंडलेश्वर उमाकांतनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि सरकार बनते ही इस बार मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा, जिस तरीके से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और काशी को भव्य काशी बनाया है उसी तरह मथुरा जो भी भव्य बनाने की बारी है। उन्होंने कहा कि जितने भी आक्रमणकारियों ने मंदिर की तस्वीर बिगाड़ी थी, उन सबमें सुधार किया जाएगा।
*अमित शाह के मुगलों वाले बयान का किया समर्थन*
महामंडलेश्वर उमाकांतनंद सरस्वती जी महाराज ने अमित शाह के मुगलों से लड़ाई वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मुगलों का मतलब विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अमित शाह की जाटों के साथ हुई बैठक वाले बयान को उन्होंने सुना है, जिसमें उन्होंने कहा कि जाटों ने 650 साल पहले मुगलों से लड़ाई लड़ी थी, उस समय वह मुगल से लड़े थे, लेकिन इस बार मुगल विचारधारा वाले लोगों से लड़ाई है और जो राष्ट्रहित में नहीं है, राष्ट्र के खिलाफ बयान देते है, पाकिस्तान और तालिबान का समर्थक करते है वह असली मुगल है, इसीलिए यह चुनाव देवता और असुरों के बीच का है। बीजेपी देवताओं की पार्टी है इसीलिये इस देवासुर संग्राम में भाजपा की जीत होगी और विपक्ष यानी असुरों की हार होगी।
*गोरखपुर से ही योगी को लड़ना चाहिये*
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव न लड़ने के बयान पर कहा कि उन्हें गोरखपुर से ही लड़ना चाहिये, क्योंकि अयोध्या में तो स्वयं राम विराजमान है, इसीलिए उनकी सही जगह गोरखपुर ही है और पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से लड़ा कर अच्छा काम किया है। पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने अयोध्या से योगी आदित्यनाथ के लड़ने की बात नहीं कही थी केवल लोगों द्वारा चर्चा की जा रही थी, इसीलिए यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. जहां से भी योगी आदित्यनाथ को टिकट मिला है, वह वहां से बड़ी जीत हासिल करेंगे।