बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में माधौगढ़ से पूर्व विधायक की पुत्र बधू को बनाया गया विधान सभा प्रत्याशी
बुंदेलखंड कॉर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने की प्रत्याशी की घोषणा
बसपा अभी से ही विधानसभा की तैयारी में जुट गई है, जिससे 2022 चुनाव से पहले जनता का विश्वास मत हासिल कर सके और विधानसभा में भारी बहुमत हासिल कर सके। इसी क्रम में जालौन के माधौगढ़ में बसपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बुंदेलखंड जोनल कॉर्डिनेटर लालाराम अहिरवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, जिन्होंने सम्मेलन में बसपा के माधौगढ़ के पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा की पुत्रबधू शीतल कुशवाहा को माधौगढ़ क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। सम्मेलन में पहुंचे जोनल कॉर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत कर नये मतदाताओं को जोड़ने में जुटे है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस के बाद देश में बसपा तीसरे नम्बर की राष्ट्रीय पार्टी बन कर उभरी है। इस लिए युवा साथियों को बताना होगा कि बसपा का उद्देश्य क्या है। बसपा की नीति और रीति के बारे बताना होगा तथा 2022 के चुनाव में सफलता हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि चार बार की बसपा सरकार में जो काम किया है, वह किसी सरकार में नहीं हुआ है इसीलिये गांव गांव जाकर मतदाताओं को उसके बारे में बताना होगा, जिसने बड़े बड़े बाहुबली और माफियाओं को जेल भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बाहुबली और माफिया पनप रहे है कानून का राज समाप्त हो गया है, प्रदेश कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप उभर कर आयेगी और प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व में सरकार बनेगी। सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन निष्ठा के साथ करे साथ बूथ कमेटियों को मजबूत बनाने का काम करें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बसपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जनपद की तीनों विधानसभा सीटों को 2022 चुनाव जीतना है जिससे बहन मायावती को पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि बूथ को मजबूत बनाने का काम करे साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के लिए जुट जाये तथा गांव-गांव पहुंच कर बसपा सुप्रीमो मायावती की नीतियों को आम जनता के बीच में ले जाये। उन्होंने कहा कि सभी लोग भेदभाव भुलाकर कर एकजुटता के साथ पार्टी संगठन के लिए काम करे।जिससे बहन मायावती के हाथों को मजबूत बनाया जा सके। इस दौरान प्रदेश में पहला प्रत्याशी भी बसपा ने घोषित कर दिया है। बसपा ने माधौगढ़ विधानसभा से पहला प्रत्याशी शीतल कुशवाहा को बनाया है, वह माधौगढ़ के पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा की बहू है। घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में जो पर किया उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया जाएगा इस सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गौतम, महेन्द्र सोमई , जमीर आलम चेयरमैन कदोरा, राघवेन्द्र सिंह टिमरो, मनीष आनंद, बृजमोहन कुशवाहा, महेन्द्र सिंह दोहरे, रूद्र प्रताप दोहरे, सरदार सिंह दोहरे विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़, जिला पंचायत सदस्यों प्रमुख रूप से में मनोज याज्ञिक, अतर सिंह पाल जी, प्रियंका गौतम, सुदामा चौहान, आनंद पटेल बोहरा आदि हजारो कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।