• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*इप्टा रंगकर्मियों का हौसला बढ़ा गए विधानपरिषद के सभापति*

इप्टा रंगकर्मियों का हौसला बढ़ा गए विधानपरिषद के सभापति

कोंच (जालौन) उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के रंगकर्मियों का हौसला अफजाई कर गए। नगर के जाने माने आभूषण कारोबारी प्रभंजन ज्वैलर्स के रामगंज स्थित नवीन प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में प्रभंजन ज्वेलर्स के तरफ से इप्टा रंगकर्मी प्रिंसी अग्रवाल, तान्या अग्रवाल, साहना खान, कोमल अहिरवार, पूजा कुशवाहा, वर्षा कुशवाहा, आस्था बाजपेयी आदि को यूपी विधानपरिषद के सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह, जिला जज अनिल अग्रवाल आदि ने सम्म्मनित कर भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के रंगकर्मियों को सम्म्मनित कर उनकी हौसला अफजाई की।
विदित हो कि भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा(इकाई-कोंच) समय समय पर जन जागरूकता के कार्यक्रम कर समाज मे मौजूद ज्वलंत समस्याओं पर लोगों को जगाने का कार्य करता रहता है।
इप्टा के प्रांतीय सचिव डॉ. मुहम्मद नईम बॉबी, सरंक्षक अनिल कुमार वैद एडवोकेट, महासचिव राशिद अली, सचिव पारसमणि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भास्कर गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि इप्टा का प्रयास रहता है कि समाज मे व्याप्त कुरीतियों और मौजूद ज्वलंत समस्याओं को लेकर लोगों मे जागरूकता का संचार किया जाए।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed