पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी प्राइवेट अध्यापक की हत्या का हुआ खुलासा
जालौन।। आज प्राइवेट अध्यापक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है,25सितेम्बर की देर रात उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेन्द्र नगर में हुई होम टीयूशन टीचर की हत्या के मामले में हत्या के आरोप में अध्यापक की पत्नी को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पूरे मामले का खुलासा एसपी जालौन ने पुलिस लाइन में किया। जी आप को बता दूं कि बीती 25 sep को देररात उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में एक व्यक्ति की सिर कूच कर हत्या की सूचना पुलिस को मिली, घर मे घुस कर अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की सूचना से इलाके में हड़कंप कट जाता है पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई थी तभी पुलिस को परिवार के लोगो से पंच तांछ और जांच के बाद आज एसपी जालौन रवि कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि अध्यापक नर्वदा(60)बर्ष की हत्या उसी की पत्नी ने जमीन के लालच में किया था।जिसका महिला ने खुद घटना कबूली है साथ ही निशानदही पर हत्या में प्रयोग की गई सब्बल भी बरामद कर ली गई है महिला को संबधित धाराओ में जेल भेज दिया गया है। वही राम सिया ने बताया कि उसका पति उसे आये दिन प्रताड़ित करता था साथ ही प्लाट जो उस के पति ने खरीदा था वह उस के नाम नही कर रहा था इसी बात को लेकर 25 सितेम्बर की रात को उस का उस के पति नर्वदा से झगड़ा हुआ और देर रात जब पति सो गया तो उस की सब्बल से सर पर हमला कर हत्या कर दी थी।