झाँसी l आज मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के तत्वाधान में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं संस्था क संस्थापक अरविन्द विश्वनाथन, श्रीमती शांति विश्वनाथन, डॉ रोहिन विश्वनाथन, अपूर्व शुक्ला , मति रत्ना शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया, इस अवसर पर संस्थान में दुर्लभ प्रजाति के औषधिय पौधों की प्रतियोगिता कराइ गयी जिसमे विद्यार्थियों ने औषिधिय पौधों की उपयोगिता और उसके महत्त्व के बारे में बताया जिसमे लेमन क्रोटन , स्टेविया ,रिबूडियाना , नाईट जसमीन , और कुपिया आदि मुख्य तरह के पौधे रहे इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदित्य सिंह , द्वितीय स्थान पर सुमित सेन व तृतीय स्थान पर शिवम सोनी रहे |
इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गीत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ
इस अवसर पर मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के डारेक्टर डॉ प्रवीण गुप्ता ने समाज में फार्मासिस्ट की महत्वता के बारे में बताया
इस कार्यक्रम में कमला मॉडर्न नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्राचार्य रोबिन जोसफ मॉडर्न कॉलेज झाँसी के प्राचार्य डॉ असद अहमद मॉडर्न महाविद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र त्रिपाठी, मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ इंजिनिरिंग के प्राचार्य एस के जयसवाल एवं प्रवक्ता अंकित मिश्रा साक्षी ओझा ,अनुष्का श्रीवास्तव, करन सिंह निशांत सिंह अर्पित उदैनिया इमरान खान उपस्थित रहे|
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वैशाली पाण्डेय एवं वशीम अहमद खान ने किया , अंत में कार्यक्रम का आभार हिमांशु पाल ने व्यक्त किया |
मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया
