• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा–2021 का आयोजन

By

Sep 25, 2021

झाँसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा–2021 का आयोजन

झाँसी मंडल द्वारा दिनांक:16.09.21 से 02.10.21 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है I जिसके अंतर्गत आज दिनांक:25.09.21 को “स्वच्छ आहार दिवस” के रूप में मनाया गया है I

इस अवसर पर मंडल के झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, बांदा, खजुराहो, ललितपुर, महोबा दतिया सहित मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर उपलब्ध खानपान इकाइयों एवं मंडल से गुजरने वाली रेलगाड़ियो में उपलब्ध पेंट्री कार का गहन निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान इन कैटरिंग स्टाल्स पर बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता एवं कैटरिंग यूनिट के आस-पास साफ़ सफाई का जायजा लिया गया | स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न, फ़ूड प्लाजा एवं फ़ूड ट्रालीयों पर भी खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया एवं उनके आस पास सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए यात्रियों एवं वेंडर्स को जागरुक भी किया गया |

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगामी तिथियों में निम्न प्रकार आयोजित किया जाएगा : –

दिनांक 26.09.21 (आवासीय कॉलोनी ) ‘स्वच्छ परिसर दिवस’

दिनांक 27.09.21 (कार्य स्थल एवं कार्यालय) ‘स्वच्छ परिसर दिवस’

दिनांक 28.09.21 को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’

दिनांक 29.09.21 को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता’ दिवस के रूप में मनाया गया I

Jhansidarshan.in

You missed