झाँसी l जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि माटीकला से जुड़े कामगारों/हस्तशिल्पियों के टूलकिटस योजना के अन्तर्गत दिनांक 30 सितम्बर को पूवार्न्ह 11 बजे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में लाभार्थी चयन/साक्षात्कार का आयोजन किया गया है ।
उन्होने ऐसे माटीकला से जुड़े कामगारों/हस्तशिल्पियो के लाभाथिर्यों को सूचित किया है कि जिसमें उक्त विद्युत शक्ति चालित/पाटरी व्हील चाक प्राप्त करने हेतु पूर्व में जिला खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड झांसी में आवेदन किया है । वह समस्त लाभार्थी चयन/साक्षात्कार देने हेतु दिनांक 30 सितम्बर 2021 को पूवार्न्ह में 10.30 बजे विकास भवन में अनिवार्य रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करे ।