शिकायतों को समयसीमा के भीतर निस्तारित करें अधिकारी: मण्डलायुक्त
शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.09.2021 को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त डा अजय शंकर पाण्डेय ने जाखलौन थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायतकतार्ओं की शिकायतों को गंभीरतापूवर्क सुना व थाने का निरीक्षण भी किया।
समाधान दिवस के दौरान शिकायतकतार्ओं की संख्या काफी कम थी, जिस पर मण्डलायुक्त ने लेखपालों को निदेर्शित किया कि सरकार द्वारा फरियादियों की समस्याओं के त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु थाना समाधान आयोजित करने के निदेर्श दिये गए हैं, ताकि लोगों की शिकायतों शीघ्रता से निस्तारण हो सके, इसके लिए थाना समाधान दिवस के सम्बंध में क्षेत्र में विभिन्न साधनों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके और वे इसका लाभ ले सकें।
उन्होंने लेखपालों को यह भी निदेर्श दिये कि अवैध कब्जों के सम्बंध में ग्रामों में जाकर देंखें कि कही अवैध कब्जा तो नहीं है, और यदि है तो कब्जा हटवाने की व्यवस्था करें।
निरीक्षण के दौरान थाने में गंदगी पायी गई, जिस पर मण्डलायुक्त ने थाना प्रभारी को निदेर्शित किया कि प्रतिदिन नियमित रुप से थाने में सफाई करवायें, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने प्राप्त शिकायतों मे से 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया दिया गया तथा उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि सायं 05 बजे तक शिकायतों के निस्तारण की सूचना उपलब्ध करायें।
इसके उपरान्त उन्होंने मिशन शक्ति रजिस्टर का अवलोकन किया, मौके पर इंचार्ज सत्यवती मौर्या मौजूद थी, रजिस्टर अद्यतन पाया गया और अच्छी तरह से मेंटेन किया गया था।
अंत में मण्डलायुक्त ने समस्त थानाध्यक्षों को निदेर्श देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाले शिकायतकतार्ओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयसीमा के भीतर किया जाये। इसमें लापरवाही न की जाये।
मौके पर उप जिलाधिकारी सदर डाॅ0 संतोष कुमार उपाध्याय, तहसीलदार सदर श्याममणि त्रिपाठी, थानाध्यक्ष जाखलौन प्रमोद कुमार दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी व शिकायतकर्ता मौजूद रहे l