जनपद के सभी विकास खण्डों में “गरीब कल्याण मेला” का आयोजन सम्पन्न
सरकार के निर्देशानुसार आज जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयो पर गरीब कल्याण मेला आयोजित हुए
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती पर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया
झाँसी: एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता महान विचारक एवं प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन सामान्य तक पहुचाने के लिए जनपद के समस्त 08 विकास खण्डों (बड़ागांव, चिरगांव, मोंठ, बंगरा, मऊरानीपुर, बबीना, गुरसरांय, बामौर) में कैंप लगाकर गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध करायी गयी।
विकास खंड बड़ागांव में मा0 विधायक बबीना राजीव सिंह पारीक्षा, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार तथा बीडीओ उपस्थित रहे। विकास खंड बबीना में विधायक बबीना राजीव सिंह पारीक्षा, उपायुक्त मनरेगा, बीडीओ उपस्थित रहे।
विकास खंड मोंठ में मा0 विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, पीओ नेडा एसके गुप्ता, बीडीओ उपस्थित रहे। विकास खंड बामौर में विधायक जवाहर लाल राजपूत, समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ उपस्थित रहे।
विकास खंड मऊरानीपुर में मा0 विधायक बिहारीलाल आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह, बीडीओ उपस्थित रहे।
विकास खंड गुरसरांय में ब्लॉक प्रमुख टीकाराम पटेल, डीपीआरओ जगदीश राम गौतम, बीडीओ उपस्थित रहे।
विकास खंड चिरगांव में ब्लॉक प्रमुख राजकाँटेश वर्मा, परियोजना निदेशक उपेन्द्र प्रसाद पाल, बीडीओ उपस्थित रहे।विकास खंड बंगरा में भाजपा के अरुण सिंह, वीरेन्द्र नायक, बीडीओ उपस्थित रहे।
प्रत्येक विकास खंड में जन आरोग्य मेला, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड-19 टीकाकरण सभी प्रकार के ऋण वितरण, कृषि यंत्रों के वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना /मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल ,उज्जवला योजना, विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को तथा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण आदि योजनाओं के स्टॉल/ कैंप लगाकर जन सामान्य को जागरूक एवं लाभान्वित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई और जिला स्तरीय अधिकारियों को विकास खण्डवार नोडल अधिकारी नामित किया गया। जिसमें विकास खंड बड़ागांव के लिए डीडीओ सुनील कुमार, चिरगांव परियोजना निदेशक उपेन्द्र प्रसाद पाल, मोंठ पीओ नेडा एसके गुप्ता, गुरसराय डीपीआरओ जेआर गौतम, बंगरा एआर कॉपरेटिव, मऊरानीपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी, बबीना उपायुक्त मनरेगा, बामौर के लिए समाज कल्याण अधिकारी को नामित किया गया।