*बन्दरों को दाना ,पानी,फल खिलाने में जालौन के पत्रकार भी आये आगे*
जालौन:-कोंच में एस .एन .गुप्ता बड़ामील के मालिक सुरेश बाबू गुप्ता (बाबू जी )द्वारा हर दिन बन्दरों को दाना पानी व फल आदि खिलाये जाने के कार्यक्रम में जनपद जालौन के पत्रकारों ने भी अपनी सहभागिता की और बाबू जी के द्वारा किये जा रहे इस कार्य की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वाकई में यह बहुत ही अच्छा नेक कार्य है और हम लोग भी काफी सौभाग्यशाली है जो हम लोगों को भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर बन्दरों को दाना व फल खिलाने के मौका मिला। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सुरेश बाबू गुप्ता जी, प्रधानाचार्य राहुल गुप्ता, लवी गुप्ता, धुन गुप्ता, अजय अग्रवाल, पत्रकार अनुज कौशिक, संजय यादव, आर. के.द्विवेदी, वरुण गुप्ता, शैलेन्द्र पटैरिया,जयप्रकाश रावत आदि लोग मौजूद रहे।