एसआई सत्यदेव सिंह का स्थानांतरण होने पर पत्रकारों ने दी भावभीनी विदाई,रिपोर्ट कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एसआई सत्यदेव सिंह का स्थानांतरण कोतवाली गरौठा से जनपद झांसी कर दिया गया है एसआई सत्यदेव सिंह का स्थानांतरण झांसी होने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला द्वारा तिलक कर एवं फूल माला पहनाकर विदाई दी गई और कहा कि आप जहां भी रहे अपनी मेहनत और लगन से कार्य करें और हमेशा आगे बढ़ते रहें। वहीं कस्बा गरौठा के समस्त पत्रकार बंधुओं, गणमान्य नागरिकों एवं समस्त पुलिस स्टाफ ने फूल माला पहनाकर एसआई सत्यदेव सिंह की नम आंखों से विदाई की एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया सभी लोगों ने फूल माला पहनाकर एसआई सत्यदेव सिंह को कोतवाली गरौठा से नम आंखों से विदाई देकर रवाना किया। इस मौके पर रामपाल यदुवंशी शशिकांत तिवारी राजेश परिहार मिलन परिहार राजेंद्र बुंदेला राजकुमार मिश्रा मुवीन खान अनिल शर्मा सुरेंद्र तिवारी विमल तिवारी कृष्ण कांत पाठक रिंकू सेंगर सहित कस्बा के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।