• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सम्मान समारोह में भिड़े दो मंडल पदाधिकारी, भरे मंच पर एक दूसरे को जड़ दिए थप्पड़,भाषण की जगह गालियों का पूरे पंडाल में गूंजा उद्घोष,भाजपाई मौन?*

*सम्मान समारोह में भिड़े दो मंडल पदाधिकारी, भरे मंच पर एक दूसरे को जड़ दिए थप्पड़,भाषण की जगह गालियों का पूरे पंडाल में गूंजा उद्घोष,भाजपाई मौन?*

जालौन:-भाजपा के कार्यक्रम में उस समय अफरातफरी मच गई जब विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सम्मान समारोह करने को लेकर बड़े नेताओं के सामने मंडल के दो पदाधिकारी भिड़ गए। मामले के तूल पकड़ने पर बड़े नेताओं ने मामला शांत कराकर कार्यक्रम को समाप्त किया।
बता दें कि एट कस्बे के एक गेस्ट हाउस में रविवार की शाम को भाजपा के जिले के बड़े नेताओं के सामने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को खड़े करने और उनको सम्मान को लेकर मंडल के एक पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें मंडल के एक पदाधिकारी संचालन करते समय बड़े नेताओं को माला पहनाने को लेकर वाद विवाद होने लगा। देखते देखते बात इतनी बढ़ गई कि आपस में भिड़ गए व भरे मंच पर सब पदाधिकारियों के सामने एक दूसरे को थप्पड़ भी जड़ दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के बड़े नेताओं ने आनन फानन में दोनों पक्षों को अलग करके मामले को शांत कराया। आनन- फानन में बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। कार्यक्रम में हुए बवाल की जनपद जालौन में खूब चर्चा रही।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed