*आरटीओ की फिटनेस को हुआ भ्रष्टाचार का टिटनेस*
भ्रष्टाचार और अवैध वसूली चरम पर।
विभागीय कर्मियों और उनके प्रतिनिधियों के दम पर विभाग की फिटनेस प्रक्रिया को किया जा रहा संक्रमित।
चुर्खी रोड स्थित पॉइंट पर फिटनेस के नाम पर चल रही प्रतिदिन लाखों की उगाही।
फिटनेस के नाम पर आर आई की जेब रोज हो रही गर्म, तभी साहब के तेवर पड़े नरम।
मौके पर अनफिट करार दिए जाने वाले वाहनों पर दलाल खोलते हैं अपना रेट कार्ड।
जिसके बाद दफ्तरों में बन जाता है फिटनेस कार्ड।
प्रति वाहन 2000 से 3000 तक होती है अवैध वसूली।