• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

-बाल मजदूरी रोकने के साथ सर्व शिक्षा अभियान को दें बल रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

By

Jul 31, 2021

-बाल मजदूरी रोकने के साथ सर्व शिक्षा अभियान को दें बल

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
स्थान-उरई,जालौन-यूपी

उरई :- पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशानुसार किशोर न्याय (बालकों के देखरेख व संरक्षण) अंतर्गत नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया।
कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि बालकों के संरक्षण के लिए जो भी समिति के सदस्य हैं वह अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें साथ ही किसी भी सूरत में बाल अपराध न होने दें। इसके साथ होटलों व अन्य स्थानों पर काम करने वाले नाबालिगों को भी चिन्हित करें और उन दुकान मालिकों पर जुर्माना लगवाने के साथ ही कार्रवाई के लिए उन्हें अवगत कराएं जिससे बाल मजदूरी जैसी प्रथा पर भी रोक लग सकें। इसके साथ ही गांवों व शहरों में विद्यालय न जाने वाले बच्चों को भी जागरूक कर उन्हें विद्यालय पहुंचाने का काम करें जिससे सर्व शिक्षा अभियान को भी बल मिल सके। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बृजराज सिंह रिछारा ने कहा कि वह पूरे जिले में भ्रमण करके बाल मजदूरी करने वाले, विद्यालय न जाने वाले व अन्य परेशानियों से जूझ रहे बच्चों को सूची तैयार करवाएं जिससे ब्लाक व तहसील बार इस तरह के बच्चों की गणना हो सके और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक देखा जा रहा था कि बाल शिक्षा पर गरीब अभिभावक ध्यान नहीं देते थे लेकिन अब उन्हें भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया जाएगा। क्योंकि सरकार बच्चों को विद्यालय में सभी सुविधाएं दे रही हैं। इस दौरान सोई संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in