• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

69000 शिक्षक भर्ती के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी

By

Jul 31, 2021

69000 शिक्षक भर्ती के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी
स्थान-कोंच, (जालौन) यूपी

एंकर………..
69000 शिक्षक भर्ती के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने तृतीय सूची के पश्चात अनुपस्थिति एवं विसंगति के कारण शेष लगभग 1000 रिक्त पदों पर सूची जारी करवाने हेतु कोंच क्षेत्र के व जनपद के अन्य अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से उनके विधानसभा क्षेत्र इटवा सिद्दार्थ नगर में जाकर उनसे मुलाकात की और ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए भर्ती प्रक्रिया का एक-एक पद भरने का पुनः आश्वासन दिया एवं निराश न होने की सलाह दी। प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गए आश्वासन को लेकर खुशी जताई है। ज्ञापन देने वालों में आलोक कुमार पांडे, बृजेंद्र यादव, अमित कुमार, मनोज यादव, कृष्णा शुक्ला, प्रिया आदि प्रमुख थे। कोंच क्षेत्र की निवासिनी/प्रतीक्षारत अभ्यर्थी कृष्णा शुक्ला ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को अपनी समस्या बताने व ज्ञापन देने कोंच, उरई व मण्डल तक के 69000 शिक्षक भर्ती के प्रतीक्षारत कई अभ्यर्थी मौजूद थे। हम आपको बताते चलें इसके पूर्व 69000 शिक्षक भर्ती के प्रतीक्षारत कोंच के अभ्यर्थियों ने उरई के अभ्यर्थियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी को स्वयं, क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन के कार्यालय, उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के कार्यालय पर ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करवाने की मांग कर चुके हैं। वहीं उरई में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भी दे चुके हैं।

Jhansidarshan.in