• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

साहब चोरी हो गई,,,,,,,

By

Jul 31, 2021

साहब चोरी हो गई

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
स्थान-उरई,जालौन-यूपी

एंकर……
जनपद जालौन में चोरों के हौसले बुलंद खाने पीने के समान से लेकर सोने चांदी के जेवरात भी ले उड़े चोर मामला जनपद जालौन के जालौन औरेया रोड का है औरेया रोड पर बन रहे नए मकान फ्रीडम कालौनी एवं संगम विहार प्रतापपुरा मौजे में बने मकानों में रात के समय अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर समान से जेवरात नगदी 9 हज़ार पांच सौ रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए। मकान में किराए से रह रहे आनंद बाबू उर्फ लालू पुत्र दयाराम ने जाकर मकान पर देखा कि ताले टूटे पड़े है तभी मकान मालिक संतोष कुमार को सूचना दी और अपनी पत्नी ममता के साथ मौके पर पहुँचे मकान मालिक एवं ममता ने देखा कि समान विखरा पड़ा है और कुछ सामान गायब है। जिसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने मुआयना किया और सुवह कोतवाली पहुँचकर शिकायती पत्र दिया और कहा कि वैधानिक कार्यवाही की जाए और समान ढूढ़ने की कृपा की जाए।

Jhansidarshan.in