• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

टूटे चबूतरे पर रखे ट्रांसफार्मर से इलाकाई लोगों में रोष रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

By

Jul 31, 2021

स्थान-जालौन, यूपीकोंच में सागर चौकी के समीप मोहल्ला गांधीनगर में एक टूटे हुये चबूतरे पर पिछले कई महीनों से एक रखा ट्रांसफार्मर किसी भी अनहोनी को आमंत्रण दे रहा है। इलाके के लोगों में इस तरह से रखे हुए ट्रांसफार्मर को लेकर भय और रोष है।
यहां के इलाकाई लोगों ने बताया कि गांधीनगर में जिस स्थिति में ट्रांसफार्मर रखा है उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या के बारे में अवगत कराने के बाद विद्युत विभाग नके कोई ध्यान ही नहीं दिया। यहां के निवासी मुकेश राठौर, आदित्य, अजय आदि ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से वह कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी विभाग इस महत्वपूर्ण व गंभीर समस्या पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रहा है। नागरिकों ने कहा कि बारिश के मौसम में विद्युत हादसों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है इसके बाद भी ट्रांसफार्मर रखने हेतु जिन नियमों का पालन किया जाना चाहिए, उनका विल्कुल ही पालन नहीं किया जा रहा है। नागरिकों ने स्थानीय विद्युत अधिकारियों से से मामले को संज्ञान में लेकर ट्रांसफार्मर को सही स्थिति में रखे जाने की मांग की ताकि कोई भी अनहोनी होने से बच सके।

Jhansidarshan.in