उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन 04 अगस्त को सर्किट हाउस में-डा0 कंचन जायसवाल सदस्य राज्य महिला आयोग
झाँसी l जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह ने अवगत कराया है कि सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, मानव अधिकार भवन (तृतीय तल) गोमतीनगर, लखनऊ के निर्देश के क्रम में दिनांक 04 अगस्त (बुधवार) को उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाना है। उन्होने बताया कि वे अपनी लिखित शिकायत/प्रार्थना-पत्र के साथ अपने आधार कार्ड की छायाप्रति और प्रार्थना-पत्र में मोबाईल नं0 अवश्य संलग्न करें।
उपरोक्त के क्रम में डा0 कंचन जायसवाल मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिनांक 04 अगस्त (बुधवार) को प्रातः 11 बजे से सर्किट हाउस के सभागार में पीड़ित महिलाओं की समस्या सुनकर समाधान करेंगी। साथ ही उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें कोविड-19 के चलते जिन बच्चों ने माता-पिता को खोया है ऐसे बच्चो को भी सरकार से पात्रता के आधार पर 4 हजार रूपये प्रति माह दिये जाने का प्रावधान है, के सम्बन्ध में आमजन को जागरुक किया जायेगा l