धरा पर वृक्ष हैं, तो जीवन है
कोरोना आपदा में वृक्षों के महत्व को हम सभी ने जाना
लें संकल्प सभी जन्मदिन पर लगाएं एक पौधा
मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से वर्ष 2021 में 30 जन आंदोलन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 30 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
इसमें 25 करोड़ पौधों का रोपण 4 जुलाई को एक ही दिन में तथा शेष 5 करोड़ पौधों का रोपण पूरे जुलाई माह में किया जाना था।
वृक्षारोपण अभियान में जनपद झांसी में 60.63 लाख पौधों का रोपण किया गया है, जनपद झांसी का लक्ष्य 60 लाख था, परंतु लक्ष्य से अधिक जनपद में वृक्षारोपण कराया गया।
आज मुख्य वन संरक्षक बुंदेलखंड जॉन पी पी सिंह द्वारा वृक्षारोपण माह के अंतिम दिवस 31 जुलाई को अपने राजकीय आवास पर वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण करके सांकेतिक रूप से बुंदेलखंड जोन में वृक्षारोपण अभियान का समापन किया गया।
वृक्षारोपण अभियान के समापन के अवसर पर मुख्य वन संरक्षक बुंदेलखंड जॉन पी पी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष हैं, तो जीवन है। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों से आव्हान किया कि वह संकल्प लें कि अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसका लालन-पालन अपने बच्चे के रूप में ही करें।
उन्होंने कहा कि को रोना काल में हमनें वृक्षों के महत्व को जाना और उन उसकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी मिली, कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हम सभी हम सभी वाकिफ हैं, अतः हम सभी को वृक्षों के महत्व को जानना होगा और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा क्योंकि वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं।
जनपद में वृक्षारोपण अभियान के समापन के अवसर पर मुख्य वन संरक्षक बुंदेलखंड ने समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन, विभिन्न विभागों के अधिकारी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से जनपद झांसी में लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण हुआ है। यह हम सभी के लिए प्रशंसनीय है ।
इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी वीके मिश्र, प्रभागीय लैंगिक प्रबंधक उ०प्र० वन निगम टीएल राजम, क्षेत्रीय वन अधिकारी परवेज शहजाद, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी संदीप रविकुल सहित विभिन्न कर्मी उपस्थित रहे ।