दो दिन में चालू हो जाएगी कोंच रेलवे स्टेशन की आरक्षण खिड़की
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
कोंच:-सोलह महीने से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी कोंच रेलवे स्टेशन की आरक्षण खिड़की चालू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीद है कि एक दो दिन में कोंच क्षेत्र के लोगों को रेल टिकिट का आरक्षण कराने का लाभ मिलने लगेगा।
गत वर्ष 21 मार्च 2020 से कोविड के चलते कोंच रेलवे स्टेशन पर स्थापित आरक्षण खिड़की को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही कोंच-एट शटल ट्रेन का संचालन भी बंद कर दिया गया था। अब जब ज्यादातर चीजें अनलॉक होती जा रही हैं तब इलाके की जनता की दिक्कतों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यहां की आरक्षण खिड़की शुरू करने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई को पंख दे दिए हैं। झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन दीक्षित के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की टीम जिसमें सीआरएस ग्वालियर मनोज कुमार, सीसीआई उरई आशीष कुमार शामिल थे, कोंच आई और सहायक स्टेशन अधीक्षक राजीव कौशिक की मौजूदगी में मशीनों की टेस्टिंग बगैरह शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच व अन्य औपचारिकता पूरी करने में एक दो दिन का वक्त लग सकता है और संभवतः सोमवार या मंगलवार से लोगों को आरक्षण सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। शुरू में सुबह आठ से अपरान्ह दो बजे तक ही आरक्षण खिड़की खुलेगी। अधिकारियों ने बंद पड़ी कोंच-एट शटल ट्रेन के भी इसी महीने चालू होने के संकेत दिए हैं। गौरतलब है कि शटल और आरक्षण खिड़की शुरू कराने के लिए कोंच के समाजसेवी भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया समेत कस्बे के कई लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा व रेल विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिए थे।