• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मण्डलायुक्त ने जल संस्थान में केमिकल आपूर्ति के सम्बन्ध में दिये जांच के निर्देश

By

Jul 31, 2021

मण्डलायुक्त ने जल संस्थान में केमिकल आपूर्ति के सम्बन्ध में दिये जांच के निर्देश

एक कार्य के लिए निर्गत दो कार्य आदेशों में से एक को कराया निरस्त तथा उसके भुगतान पर लगायी रोक

मण्डलायुक्त, डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि जल संस्थान में केमिकल आपूर्ति के सम्बन्ध में एक ही दिवस में दो कार्यादेश निकाले जाने एवं अन्य बिन्दुओं के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई। मण्डलायुक्त द्वारा महाप्रबन्धक, झांसी डिवीजन, जल संस्थान, झांसी को एक दिन में रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा 24 घन्टे में प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित की गयी। जिसमें मुख्य रूप से चार बिन्दुओं पर कार्यवाही की गयी है। शेष बिन्दुओं की एक सप्ताह में पूर्ण जांच आख्या प्रेषित करने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा महाप्रबन्धक, झांसी डिवीजन, जल संस्थान को दिये गये।

जांच के महत्वपूर्ण बिन्दुः-
दो कार्यादेश निर्गत किये गये है जिसमें एक कार्यादेश को निरस्त कर दिया गया है।

दूसरे कार्यादेश के सापेक्ष जो आपूर्ति प्राप्त कर ली गयी थी उसके भुगतान पर रोक लगा दी गयी है।

ब्लीचिंग पाउडर जनपद ललितपुर में वितरित होना बताया गया है। पाउडर कहां-कहां पहुंचा है, का सत्यापन कराए जाने के निर्देश मण्डलायुक्त महोदय द्वारा दिये गये।

उक्त प्रकरण में नये सिरे से निविदा कराकर आपूर्ति कराए जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि मण्डलायुक्त ने पूर्व में भी जल संस्थान के क्रियाकलापों के संबंध में सुधारने का जो बीड़ा उठाया है उसमें जल संस्थान पर कार्यदायी संस्थाओं की देन-दारियाँ रू 23 करोड़ से घटकर रू 06 करोड़ शेष रह गयी थीं। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों की वर्षों से लम्बित देनदारियाँ रू 48 करोड़ में से रू 06 करोड़ की धनराशि का भुगतान भी मण्डलायुक्त द्वारा कराया गया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये है कि किसी भी स्तर पर शिथिलता, वित्तीय अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। मण्डलायुक्त की कार्यवाही के उपरान्त से जल संस्थान की कार्य-प्रणाली में निरन्तर सुधार हो रहा है।

 

 

Jhansidarshan.in