*इजराइल के प्रतिनिधी मण्डल ने सराहा परमार्थ की जल सहेलियों का काम रिपोर्ट:- प्रदीप*
इजराइल के प्रतिनिधी मण्डल ने बडागांव विकासखण्ड के ग्राम आरी का भ्रमण किया। जल सहेली अंजु और सुखदेवी ने बताया कि हम गांव में जल संरक्षण, सम्बर्द्धन एवं स्वच्छता के कार्यो को करते है तथा लोगों मेें जन जागरूकता करते है। इसराइल के हैड कॉन्सलर श्री डॉन ने बताया कि हाल में इसराइल एवं भारत सरकार के द्वारा कम पानी मेें फसल उत्पादन को लेकर साझा रणनीति तैयार करने के लिए अनुबंध किया गया है जिसके आधार पर इसराइल में जिन तकनीकों के माध्यम से कम पानी मेें खेती की जा रही है वैसी ही पद्धतियों को बुन्देलखण्ड के झांसी जिले के बडागांव एवं बबीना के पहुज नदी के किनारे बसे 28 गांव में विकसित की जायेगी। इस पायलेट प्रोजेक्ट में अभी स्थानीय उपयोगिताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाने का कार्य किया जा रहा है जल्द ही यहां की स्थिति के अनुसार आगे का कार्य किया जायेगा।
श्री लियों ने कहा जल सहेलियां सराहनीय कार्य कर रही है, जो एक अनोखी पहल है, इस तरह के नवाचारों से बुन्देलखण्ड में जल संकट खत्म होगा।
मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट से पानी की बचत होगी जो किसानों और लोगों के हित में होगी।
परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सिद्धगोपाल सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस तरह की परियोजना से बुन्देलखण्ड में खुशहाली आयेगी, लम्बे समय से चला आ रहा सूखा की स्थिति मेें कमी आयेगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान राघवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया है।
इस दौरान भूगर्भ जल विभाग झांसी के अधिषासी अभियंता शंशाक शेखर सिंह, लघु सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के आलाधिकारी उपस्थित रहे।