देश के चौथे स्तम्भ मीडिया का उत्पीड़न बर्दास्त नही
बे-वजह पत्रकारिता संस्थानों की छापेमारी तत्काल रोके जाने की मांग – बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा।
झाँसी । बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के भानू सहाय केन्द्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज़िलाधिकारी झाँसी को प्रवक्ता रघुराज शर्मा के नेतृत्व ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में कहा कि चौथे स्तंभ की भूमिका निभाने वाले प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक पत्राकारों की आवाज को जिस प्रकार केंद्र की मौजूदा सरकार उत्पीड़न कर श्रमजीवी पत्रकारों को दबाने का कुसित्त प्रयास कर रही हैं । जो निंदनीय है। देश के चौथे स्तंभ की आवाज़ दबा कर केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही।
कोरोना काल मे सरकार की नाकामी की सच्चाई दिखाने पर गत दिवस दैनिक भास्कर समूह एवं भारत समाचार मीडिया संस्थानों पर गत दिवस पत्रकारों के संस्थानों पर देश के विभिन्न प्रान्तों के शहरों में भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संस्थानों में आयकर विभाग द्वारा उत्पीडित कर बदले की भावना से छापा मारने कार्यवाही की।
इससे प्रतीत होता हैं कि सरकार के तानाशाही रवैया से यदि मीडिया को सच्चाई दिखाने पर छापेमारी की कार्यवाही हुई तो, देश के जागरूक नागरिक सच्चाई बताने में कतराएंगे।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा मांग की गई कि तत्काल प्रभाव से मीडिया संस्थानों पर हो रही छापे मारी की कार्यवाही को रोककर उत्पीड़न बंद किया जाय। .
ज्ञापन देने वालों में गिरजा शंकर राय , अनुराग मिश्रा, कुँअर बहादुर आदिम,रशीद कुरैशी,प्रभू कुशवाहा,बी आर निषाद बट्टा गुरु सुनील राय,नरेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।