• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में पाए गए नाबालिग लड़की व लड़का को चाइल्डलाइन झांसी को सुपुर्द करने के संबंध में

By

Jul 13, 2021

रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में पाए गए नाबालिग लड़की व लड़का को चाइल्डलाइन झांसी को सुपुर्द करने के संबंध में।

आज दिनाँक 13.07.2021 को उप निरीक्षक उमा यादव स्टेशन परिसर गस्त व चेकिंग में मामूर होकर प्लेटफार्म नंबर 01 पर पहुंची दो नाबालिग लड़की-लड़का घबरायी अवस्था में मिले शकवश उनसे सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः अजय (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 16 वर्ष निवासी जिला चित्रकूट तथा बालिका सपना (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 15 वर्ष निवासी जिला चित्रकूट बताते हुए बताया कि प्रेम आकर्षण के चलते घर पर बिना बताए यहां चले आए जिनको समझा-बुझाकर रेलवे सुरक्षा बल झांसी स्टेशन पर लाया गया तथा प्रभारी महोदय के आदेशानुसार सुपुर्दगी नामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु समय 11/45 बजे चाइल्डलाइन झांसी के सदस्य बिलाल उल हक, हेमलता , राखी यादव को सही सलामत हालत में सुपुर्द किया गया।

Jhansidarshan.in