कांग्रेस द्वारा प्रदेश महासचिव पद पर अंकुर मिश्रा और महानगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत प्रतिक दुबे
झाँसी प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश महासचिव पद पर अंकुर मिश्रा और महानगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किये गए प्रतिक दुबे को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने माला पहना कर और शाल उढ़ा कर उनका स्वागत किया और बधाइयाँ दीं. इस मौके पर प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि अंकुर मिश्रा और प्रतिक दुबे दोनों युवा बहुत ऊर्जावान हैं. ये हम सब को विश्वास है कि ये दोनों युवा अपनी महनत, लगन और समर्पण भाव के साथ कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने का काम करेंगे. इस मौके पर अनिल रिछारिया, मज़हर अली, मेवा लाल भंडरिया, विनय यादव, रशीद मंसूरी और बहुत से कोंग्रेसजनों ने अंकुर मिश्रा और प्रतिक दुबे को मुबारकबाद दी l
