• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नंबर 02618 के कोच S-3 में संदिग्ध अवस्था में मिले नाबालिग लड़के को चाइल्डलाइन झांसी को सुपुर्द करने

By

Jul 13, 2021

नंबर 02618 के कोच S-3 में संदिग्ध अवस्था में मिले नाबालिग लड़के को चाइल्डलाइन झांसी को सुपुर्द करने के संबंध में।

आज दिनाँक 13.07.2021 को उप निरीक्षक उमा यादव को गाड़ी संख्या 02618 के अनुरक्षण दल कॉन्स्टेबल रामनरेश कुशवाहा+04 आरपीएसएफ स्टाफ द्वारा एक बच्चे को मेरे समक्ष लाए और बताएं कि गाड़ी जब मुरैना स्टेशन से आगे निकली तब समय करीब 10:30 बजे S3 कोच में बच्चा अकेले यात्रा करते मिला जिससे सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर अपना नाम अमित पुत्र मनोज उम्र करीब 7 वर्ष निवासी मुरैना थाना मुरैना जिला मुरैना बताया तथा बताया कि माता पिता की डांट के कारण घर पर बिना बताए यहां चला आया तब उक्त बच्चे को समझा-बुझाकर रेलवे सुरक्षा बल झांसी स्टेशन पर लाये उपरोक्त बच्चे से मुझ उपनिरीक्षक द्वारा पूछताछ करने व संतुष्ट होने के बाद प्रभारी महोदय के आदेशानुसार सुपुर्दगी नामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु समय 12/00 बजे चाइल्डलाइन झांसी के सदस्य राखी यादव को सही सलामत हालत में सुपुर्द किया गया।

Jhansidarshan.in