• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी स्मार्ट सिटी में दो नये प्रोजेक्ट सम्मिलित होंगे ,ऊपर नगर निगम दुकानें बनाकर,मण्डलायुक्त,

By

Jul 6, 2021

 

झांसी स्मार्ट सिटी में दो नये प्रोजेक्ट सम्मिलित होंगे: मण्डलायुक्त
पहुंज नदी जीर्णोद्वार का प्रोजेक्ट तैयार कराने के निर्देश
इलाइट मार्केट के ऊपर दुकानें बनाकर बिजनेस बढायें

झांसी: मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने कमिश्नरी सभागार में झांसी स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि झांसी स्मार्ट सिटी में दो नये प्रोजेक्ट सम्मिलित किये जाये, जिसमें पहुंज नदी का जीर्णोद्वार तथा इलाइट मार्केट के ऊपर नगर निगम दुकानें बनाकर बिजनेस बढायें जिससे आमदनी के अतिरिक्त स्रोत उपलब्ध होंगे।
मण्डलायुक्त ने बताया कि पहुंज नदी का जो एरिया एबीडी के अन्तर्गत आता है, उसको स्मार्ट सिटी द्वारा तथा इस क्षेत्र से बाहर के जीर्णोद्वार हेतु सिंचाई विभाग एक कार्य योजना तैयार करे। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि पहुंज नदी का जितना एरिया झांसी मण्डल के अन्तर्गत आता है उसका हेड से टेल तक का विवरण उपलब्ध कराये और इस क्षेत्र में जो भी गन्दगी आदि नदी में जिन स्थानों से पहुंचती है उन स्थलों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये निस्तारण हेतु प्रोजेक्ट तैयार करायें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि इलाइट मार्केट स्थित नगर निगम की 90 दुकानें संचालित है। इन दुकानों के ऊपर अतिरिक्त दुकानें बनवाने के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि डबलस्टोरी दुकाने बनने से नगर निगम को अतिरिक्त आमदनी के स्रोत उपलब्ध होंगे।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि प्रोजेक्टों को गुणवत्तापरक व पारदर्शिता के साथ निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जो प्रोजेक्ट पूर्ण हो रहे है, उनके संचालन हेतु जिन विभागों को हैण्डओवर किया जाना है, उन विभागों को अभी से सम्मिलित करते हुये एमओयू तैयार करके रखें ताकि उन्हें हैण्डओवर के समय कोई कठिनाई ना आये, क्योंकि भविष्य में सम्बन्धित प्रोजेक्टों का संचालन इन्ही विभागों के द्वारा किया जाना है। उन्होने पीएमसी को निर्देश दिये कि जो प्रोजेक्ट बनाये गये है उनके संसाधनों से होने वाली आय के आधार पर प्रोजेक्ट अगले 30-35 साल तक चलता रहे। इस आशय का प्रमाण कराने पर ही भुगतान की प्रक्रिया करायी जायेगी।
मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत प्रोजेक्टवार प्रगति की समीक्षा करते हुये नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि प्रत्येक प्रोजेक्ट पर निर्धारित समयानुसार कार्य करने की स्थिति की निगरानी सुनिश्चित करायें। बैठक में नगर आयुक्त श्री अवनीश कुमार राय ने झांसी स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत पूर्ण कराये गये प्रोजेक्टवार विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री शादाब असलम सहित पीएमसी के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed