झांसी स्मार्ट सिटी में दो नये प्रोजेक्ट सम्मिलित होंगे: मण्डलायुक्त
बुन्देलखण्ड में संकलन, संरक्षण, अन्वेषण एवं शोध समिति सक्रियता से कार्य करें: मण्डलायुक्त
मण्डलायुक्त अजय शंकर पाण्डेय ने बुन्देलखण्ड (झांसी मण्डल) में संकलन, संरक्षण, अन्वेषण एवं शोध समिति को सक्रियता के साथ कार्य करने हेतु कमिश्नरी सभागार मे आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि निर्धारित 11 गतिविधियों जिसमें साहित्य विंग, पर्यटन विंग, व्यंजन विंग, रीति-रिवाज व परम्पराओं से सम्बन्धित विंग, ऐतिहासिक स्थल विंग, फ्लोरा एवं फना विंग, जल संरक्षण विंग, हस्तशिल्प एवं उद्योग धन्धों से सम्बन्धित विंग, सांस्कृतिक विंगः नृत्य, गायन, नाटक, लोककला, विशिष्ट कृषि उत्पाद संरक्षण, पर्ल्स ऑफ बुन्देलखण्ड पर विषेश रुप से कार्य किया जाना है।
मण्डलायुक्त ने बताया कि झॉसी मण्डल बुन्देलखण्ड के विस्तृत भाग का एक महत्वपूर्ण मण्डल है। इस मण्डल में झॉसी, जालौन एवं ललितपुर जिलों के विशाल क्षेत्र शामिल हैं। इस क्षेत्र में तमाम ऐसी महान विभूतियाँ हुई हैं, जिन्होेंने इस अविरल धारा को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। इस क्षेत्र की तमाम अनकही बातें, परंपरायें, साहित्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ सम्पूर्ण देश एवं मानवता के लिये ध्यानाकर्षण योग्य हैं। इनके एक वैज्ञानिक, प्रमाणीकृत रूप से देश के समक्ष रखने एवं प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। इसके लिये संकलन, अन्वेषण, संरक्षण, शोध सहित 4 मानकों पर कार्य करने की आवश्यकता है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि समिति के अधीन उपरोक्त 11 विंग नियमित रूप से कार्य करेंगे। इन विंग्स मंे सम्बन्धित क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी विशेषज्ञ लोगों को शामिल किये जाने हेतु निर्देश दिये। इन कार्यो के लिये बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय के सम्बन्धित विभागाध्यक्षों का परामर्श एवं नेतृत्व लेने पर रूपरेखा तैयार की जाए। मण्डल के जागरूक, विशेषज्ञ एवं रूचि प्रदर्शित करने वाले नागरिक बंधुओं से भी परामर्श लेने की व्यवस्था रखी जाए।
बुन्देलखण्ड (झॉसी मण्डल) के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य आयामों केे एक वैज्ञानिक एवं तर्कसंगत ढंग से संग्रहण एवं प्रस्तुतीकरण हेतु कॉन्सेप्ट नोट पर गम्भीरता से विचार किये जाने हेतु समिति के सदस्यों को निर्देश दिये। बैठक में अपर आयुक्त (न्याय) आर0पी0 मिश्रा, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथलेश कुमार सहित अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। हेतु दिनांक: 05.07.21 को इस कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में निम्नानुसार संशोधन किया जा रहा है :
गाडी संख्या 02687/02688 मदुरई-चंडीगढ़ (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन मदुरई से दिनांक 11.07.21 से (प्रत्येक रविवार तथा बुधवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा गाडी संख्या 02688 का संचालन चंडीगढ़ से दिनांक 16.07.21 से (प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I
गाडी सं 02687 मदुरई से प्रत्येक रविवार तथा बुधवार समय 23:35 बजे प्रस्थान कर मंडल के झाँसी स्टेशन पर मंगलवार को समय 14:00 बजे पहुचेगी 14:10 बजे प्रस्थान कर ग्वालियर स्टेशन पर 16:08 बजे पहुचेगी, 16:10 बजे प्रस्थान कर रविवार को समय 03:50 बजे अपने गंतव्य स्टेशन चंडीगढ़ पहुचेगी I
वापसी में गाडी सं 02688 शुक्रवार एवं सोमवार समय 08:05 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर उसी दिन समय 19:50 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुचेगी, 19:52 बजे प्रस्थान कर, समय 21:55 बजे झाँसी स्टेशन पहुचेगी, समय 22:03 बजे प्रस्थान कर रविवार को समय 13:55 बजे अपने गंतव्य स्टेशन मदुरई पहुचेगी l