रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के संचालन हेतु दिनांक: 05.07.21 को इस कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में निम्नानुसार संशोधन किया जा रहा है :
गाडी संख्या 02687/02688 मदुरई-चंडीगढ़ (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन मदुरई से दिनांक 11.07.21 से (प्रत्येक रविवार तथा बुधवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा गाडी संख्या 02688 का संचालन चंडीगढ़ से दिनांक 16.07.21 से (प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I
गाडी सं 02687 मदुरई से प्रत्येक रविवार तथा बुधवार समय 23:35 बजे प्रस्थान कर मंडल के झाँसी स्टेशन पर मंगलवार को समय 14:00 बजे पहुचेगी 14:10 बजे प्रस्थान कर ग्वालियर स्टेशन पर 16:08 बजे पहुचेगी, 16:10 बजे प्रस्थान कर रविवार को समय 03:50 बजे अपने गंतव्य स्टेशन चंडीगढ़ पहुचेगी I
वापसी में गाडी सं 02688 शुक्रवार एवं सोमवार समय 08:05 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर उसी दिन समय 19:50 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुचेगी, 19:52 बजे प्रस्थान कर, समय 21:55 बजे झाँसी स्टेशन पहुचेगी, समय 22:03 बजे प्रस्थान कर रविवार को समय 13:55 बजे अपने गंतव्य स्टेशन मदुरई पहुचेगी