65 वर्षीय महिला की ट्रैक्टर/ट्रॉली से फिसलकर गिरने से ,अस्पताल ले जाते समय मौत
उरई कोतवाली क्षेत्र के कुईया निवासी प्रयाग रानी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय प्रताप सिंह सोमवार को अपने घरवालों व आस पड़ोस के लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से कालपी के बनखंडी देवी के दर्शन करने के लिए सोमवार शाम को गई थी और दर्शन करके देर शाम को सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे के कालपी व आटा के बीच स्थित साई मन्दिर के पास से ही ड्राइवर ने ट्रैक्टर रोक कर सभी को पानी पीने के लिए उतार दिया कुछ देर बाद जब वापस सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठने लगे तभी वृद्धा प्रयाग देवी फिसलकर नीचे गिर गई। जिसमें सर में चोट होने के कारण वह बेहोश हो गई। घटना जानकारी मिलते ही तुरतं पुलिस पहुँच गई जिसने व्रद्ध महिला को एम्बुलेंस से उरई अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जैसे ही उनके परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी। तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।