आर्थिक तंगी के चलते 32 वर्षीय दिव्यांग ने की आत्महत्या
मंगलवार तड़के जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी दिव्यांग रामकेश 32 वर्ष पुत्र गुरुदयाल ने घर के ही एक हिस्से में कपड़े का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली जिसमें दम घुटने से उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी दीपिका और बाकी घरवाले सोकर उठे तो झूल रहे रामकेश को देखकर उनके होश उड़ गए। युवक को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत बताएं गया। मौके पर आई पुलिस ने दिव्यांग युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की खुदकुशी की वजह उसकी बीमारी बताई जा रही है युवक 8 साल पहले करंट लगने की वजह से दिव्यांग हो गया था।