*व्यापारियों के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए मुझे गोली भी खानी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा : संतोष साहू*
झांसी के व्यापारियों से गुंडई एवं अवैध वसूली का विरोध एवं व्यापारी के मान सम्मान सम्मान की रक्षा करते हुए झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के साथ जो अमानवीय व्यवहार नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा किया गया 2 दिन पहले उसका वीडियो वायरल होने पर व्यापारियों में अत्यंत रोष एवं गुस्सा देखा जा रहा है 2 दिन पहले व्यापारियों ने जिलाधिकारी से इस प्रवर्तन दल के दोषियों को बर्खास्त करने व सेवा समाप्त करने की मांग की थी जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मजिस्ट्रेट जांच का आदेश कर दिया था जांच अपर जिलाधिकारी( न्याय) संजय पांडे कर रहे हैं निगम के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा आज देखने को मिला जब आज बहुत अधिक संख्या में एक विशाल व्यापारी समूह एस.एस.पी.कार्यालय पहुंचा सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एस.एस.पी.कार्यालय के मैदान में सभी को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व व्यापार मंडल के संरक्षक जयदेव पुरोहित ने कहा कि मोदी, योगी गुंडों का सफाया कर भयमुक्त वातावरण बनाने में लगे हैं और झांसी नगर निगम के वर्दीधारी गैंग व्यापारियों के साथ गुंडागर्दी कर रही है यह व्यापारी समाज पर चोट है अब इसे सहा नहीं जाएगा पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने प्रदीप जैन ने कहा कि व्यापारी कोई आतंकवादी नहीं है जिसकी दुकान में मिलिट्री के वर्दीधारी बिना रोक-टोक के घुसकर पन्नी व प्लास्टिक के आइटम के नाम पर दुकानदार की मारपीट कर सकें ऐसे किसी भी दस्ते को बर्खास्त होना चाहिए संरक्षक शैलेंद्र जैन ने कहा कि 13 अप्रैल को जब घटना हुई तो तुरंत व्यापारी नेता संतोष साहू ने महापौर रामतीर्थ सिंघल को पूर्ण जानकारी दी तब उन्होंने कोविड-19 एवं झांसी की शांति व्यवस्था का वास्ता देकर एवं इस प्रवर्तन दल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तो झांसी के हित में संतोष साहू ने इस आश्वासन को मान लिया पूर्व विधायक कैलाश साहू ने कहा कि व्यापारी नेता संतोष साहू ने व्यापारी रक्षा के लिए इस बात को सार्वजनिक नहीं किया है यह बात उनकी झांसी के प्रति प्रेम व गंभीरता दर्शाती है ऐसे नेता के पक्ष में अब हम व्यापारियों को मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी गहोई समाज के अध्यक्ष एवं संरक्षक प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कोई भी रिटायर्ड मिलिट्री कर्मचारी मिलट्री यूनिफॉर्म नहीं पहन सकता है ऐसे लोगों पर संविधान का उल्लंघन की कार्यवाही होनी चाहिए व्यापारी नेत्री कंचना आहूजा ने कहा की सभी को इस घटना का विरोध अपने अपने तरीके से दर्ज अवश्य कराना चाहिए इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस घटना की एफ. आई. आर. दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का प्रार्थना पत्र दिया एवं कड़ी कार्यवाही की मांग की इस मौके पर संरक्षक लाखन सिंह यादव, हरभजन साहू, धीरेंद्र यादव, जुगल किशोर शिवहरे, सोहन मोदी, एड. दिनेश वर्मा, शशिकांत कारलेकर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश साहू, सुभाष मार्केट के अध्यक्ष दिलबाग सिंह भुसारी, मानिक चौक के अध्यक्ष अतुल जैन ,छावनी सदर के अध्यक्ष मनोज विजय, आजाद गंज के अध्यक्ष प्रभु दयाल साहू, दीक्षित बाग सराफा के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, शहर सर्राफा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सीपरी सराफा के अध्यक्ष उदय सोनी, इलाइट चौराहा के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, डेली सिजवाहा के अध्यक्ष रामपाल कुशवाहा, रक्सा सर्वहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, बड़ा बाजार के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित गौर, जवाहर चौक के अध्यक्ष विक्रांत सेठ, रेडीमेड होलसेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गोंदवानी टोनी, चंद्रशेखर आजाद के अध्यक्ष संदीप साहनी, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष युथुप जैन पिंकी, महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी तनवीर आलम, समाजसेवी व बिसाती बाजार के अध्यक्ष संदीप सरावगी, अंदर सैयर गेट के अध्यक्ष संतोष गौड़, बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, रायकवार समाज के जिला अध्यक्ष धीरज रायकवार, सी.ए.एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.ए.रचित अग्रवाल, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन जेनिथ, मिशन कंपाउंड ग्वालियर रोड के अध्यक्ष काके श्रीवास्तव, चित्रा चौराहा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव गुड्डू, किराना बाजार के कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश चैलानी, झांसी व्यापार मंडल के प्रभारी प्रांतीय प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल, चेयरमैन संजय अग्रवाल, मनमोहन गेड़ा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू, कोर कमेटी सदस्य रामबाबू साहू, अविनाश माते, पीयूष रावत, कृष्ण मुरारी गुप्ता, महेंद्र साहू, तरुण अग्रवाल, केदारनाथ राय, भगवती साहू, सत्येंद्र बुटोलिया, प्रदीप महाजन टीटू, सुजीत अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश मानकानी, विवेक जैन, महिला महानगर अध्यक्ष अंजलि दत्ता, पूनम दिनकर, सोनिया सचदेवा, सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के संयोजक संजय चड्ढा, कर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष कमल किशोर साहू, जिला महामंत्री साहू समाज सतीश साहू, महामंत्री टंडन रोड सुरेश शर्मा मोटे, जिला महामंत्री युवा राजा खटीक, कोषाध्यक्ष बृजमोहन यादव, छोटू जमीदार, पुरुषोत्तम यादव मैरी, जीतू साहू ,नैनागढ़ नगरा के महामंत्री बृजेंद्र साहू ,कोषाध्यक्ष राजू साहू ,पार्षद वीर सिंह, पार्षद सुरेंद्र साहू राजू पवन जैन, श्याम चौरसिया, देशराज साहू, चंद्रकांत गुप्ता, अमित साहू, सरदार रणजीत सिंह, रवि वर्मा, सुनील कुशवाहा, पारस साहू, दीपक साहू, आशीष चौरसिया, बलवीर कुशवाहा, वंटी साहू, हेमंत ठाकुर ,मनोज रेजा, राजेश साहू, सुशील सोनी अनिल साहू, हेमंत कुमार, अन्नू साहू, अशोक करवरिया ,पवन साहू ,वसीम खान, दिनेश आर्य ,आशिक राजा, जीवन शर्मा, मनीष साहू बबीना ,रमेश साहू ,संजय गुप्ता, गुड्डन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण पहारिया, विनय साहू, आकाश साहू, अनिल पाठक एडवोकेट, संतोष साहू कांट्रेक्टर, सूर्य प्रकाश साहू, संतोष खरेला, अंकित अग्रवाल ,समीर ,आनंद सिंह ,महेश साहू, आशीष साहू, तुषार गुप्ता, राजेश साहू, प्रदीप अग्रवाल ,नवीन चंगानी, ओमी तोलानी, सुमित चौरसिया, पुनीत गुप्ता राजा, शिवचरण हीरो, इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव, इंजीनियर राहुल कुमार, प्रणय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल ,राहुल सोनी नगरा ,निहाल साहू, ऋषभ राय, रोशन रायकवार ,सुनील राय ,गुरविंदर सिंह सलूजा, सुरजीत सिंह भुसारी, अनिल उपाध्याय ,अनिल पंडा ,राजीव गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल ,नीरज साहू, पंडित जितेंद्र आचार्य, स्टाकी भुसारी, रिंकू सलूजा, बसंत यादव, चरणजीत सिंह चावला ,सतनाम भुसारी, नंदकिशोर सोनी ,रोहित अग्रवाल, राहुल सोनी, धर्मेंद्र कुशवाहा, अब्दुल रज्जाक ,अमित साहू ,अनवर खान, विनय साहू ,रज्जाक खान, धर्मेंद्र साहू ,साजिद सिद्दीकी, राजू साहू, शाहरुख खान, विक्की जैन, सुरजीत कुशवाहा, ओम प्रकाश जैन, प्रवेश साहू, रज्जन दुबे ,महेंद्र अग्रवाल कक्का, शिवम साहू, मिलन गुप्ता, राकेश जैन, दीपक साहू, मुकेश साहू, अनय अग्रवाल, प्रमोद साहू, शैलेश चमन, प्रदीप साहू, चिम्मन शिवहरे, विमलेश सोनी डोली, सुनील खाती बाबा, राजेश सोनी लाला, पवन जैन, पवन अग्रवाल, अजय साहू, नरेंद्र अग्रवाल, बलराम बुधरानी, विजय गुप्ता ,अनुज त्रिपाठी, विनोद सेन, सुदेश खटीक ,मनोज साहू ,अमित सोनी, अक्षय जैन, नरेश अग्रवाल, आशीष कुरेले ,मोहम्मद असलम, पहलवान आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन संयुक्त रूप से प्रांतीय संयोजक राघव वर्मा एवं प्रांतीय महामंत्री नीरज स्वामी ने किया एवं अंत में सभी का आभार प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू एवं चौधरी फिरोज ने व्यक्त किया
व्यापारियों के सम्मान me संतोष साहू मैदान में,गोली भी खानी पड़ी तो नहीं हटेंगे पीछे
