*व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा :- संदीप सरावगी* रिपोर्ट :- प्रदीप
झाँसी: झाँसी में नगर निगम अतिक्रमण दस्ते से हर व्यापारी वर्ग उनके आतंक से परेशान हो चूका है . संघर्ष सेवा समीति के अध्यक्ष व व्यापारी नेता संदीप सरावगी ने कहा व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा . अतिक्रमण दस्ते को किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी भी व्यापारी व आम जनता को मारपीट कर सकें .उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को संतोष साहू प्रांतीय अध्यक्ष झाँसी व्यापार मंडल अपने व्यापारी भाई की मदद करने के लिए गए थे. जहां पहले से मौजूद अतिक्रमण दस्ते के द्वारा एक चाट व्यापारी से बदतमीजी की जा रही थी जब संतोष साहू ने अपने व्यापारी की बात रखी तो अतिक्रमण दस्ते द्वारा संतोष साहू के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नही है अतिक्रमण दस्ते वालों का जो आर्मी के ड्रेस पहनकर पूरे झाँसी में भ्रमण कर आये दिन मारपीट कर रहे है। आज एसएसपी झाँसी को संतोष साहू मारपीट प्रकरण में कानूनी कार्यवाही के लिए झाँसी के समस्त व्यापारियों, समाजसेवियों व अन्य राजनीतिक दल के लोगो के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते पर कानूनी कार्यवाही के लिए कहा गया । उन्होंने कार्यवाही न करने की दशा में आंदोलन करने की भी बात कही वही एसएसपी ने कहा कि जिलाधिकारी से बात करके व पूरे प्रकरण को समझने के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । इस मौके पर झाँसी व्यापार मंण्डल के पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता, समाजसेवीयों व साहू समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।