• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बटवारा की पैमाइश करने गए लेखपाल और कानूनगो के द्वारा पैमाइस कर के लौटते वक्त लेखपाल की तबीयत अचानक खराब हो गई रिपोर्टर – यशपाल सिंह समथर

बटवारा की पैमाइश करने गए लेखपाल और कानूनगो के द्वारा पैमाइस कर के लौटते वक्त लेखपाल की तबीयत अचानक खराब हो गई

रिपोर्टर – यशपाल सिंह समथर

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम चतुरेशपुर मे बटवारा की पैमाइश करने गए लेखपाल और कानूनगो के द्वारा पैमाइस कर के लौटते वक्त लेखपाल की तबीयत अचानक खराब हो गई जहां कानूनागो के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा मृतक घोषित किया गया सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सहित पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पूरा मामला

समथर थाना क्षेत्र के चतुरेशपुर में पंकज खरे की जमीन की पैमाइश करने पहुंचे टीम सहित कानूनगो रविंद्र कुमार लेखपाल विजय राम पटेल और रामशरण कुशवाहा के द्वारा पंकज खरे निवासी लोहागढ़ की जमीन की पैमाइश करने के बाद लौटते समय रास्ते में अचानक विजय राम पटेल की तबीयत खराब हो गई जहां कानूनगो रविंद्र कुमार के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में भर्ती कराया डॉक्टर द्वारा लेखपाल को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंचे तहसीलदार डॉक्टर लाल कृष्ण और पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानूनगो रविंद्र कुमार के मुताबिक
कस्बा समथर में तैनात लेखपाल विजय राम पटेल के द्वारा घबराहट महसूस होना बताया गया था

कस्बा समथर के पास नापजोख करा रहे थे। अचानक जमीन पर गिर गए। अस्पताल मृत अवस्था में पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक के मुताबिक हीट स्ट्रोक की संभावना हो सकती है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार गुप्ता सीएचसी कस्बा समथर

Jhansidarshan.in

You missed