मामला जनपद जालौन के उरई नगर क्षेत्र से सामने आया है जहां एक वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक होमगार्ड एक दुकानदार के साथ हाथापाई कर उसका गला दबाने की कोशिश कर रहा है। संबंधित मामले में जब मीडिया ने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो उरई नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित एक चिकिन सेंटर का है। इस संबंध में जब और जानकारी की गई तो पता चला कि मुर्गा बिरयानी खा कर पैसे ना देने को लेकर ये सब कुछ बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ है। और इस दौरान दुकानदार ने बड़ी मुश्किल से बचकर दौड़ लगाई और कुछ दूर पर मौजूद डायल 112 के पास पहुंच कर आपबीती सुनाई।