• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन,ब्रेकिंग*……. जालौन के उरई में 3 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज।

*जालौन,ब्रेकिंग*…….

जालौन के उरई में 3 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज।

एक तरफ सत्ता पक्ष बीजेपी से पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी भर रहे हैं हुंकार ।

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी व सपा की संयुक्त प्रत्याशी और पूर्व अपर आयुक्त उर्मिला सोनकर के बीच है कांटे की टक्कर।

बहुमत बनाने को जिला पंचायत सदस्यों की बढ़ चढ़ कर लगाई जा रही बोली, की जा रही खरीद फरोख्त।

बीएसपी और निर्दलीय प्रत्याशी बदल सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन का चुनाव का रुख।

जालौन जिला पंचायत के किंग मेकर कहे जाने वाले शिशुपाल सिंह यादव ने नही खोले अभी तक अपने पत्ते।

जिला पंचायत चुनाव में शिशुपाल यादव की पत्नी उमा देवी का वोट निभाएगा अहम भूमिका ।

सभी दाव पेंच अपनाने में लगे सत्ता धारी और विपक्ष।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed