• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खड़े कन्टेनर में मारी बाइक सवार ने जोरदार टक्कर घायलो को किया रिफर रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

खड़े कन्टेनर में मारी बाइक सवार ने जोरदार टक्कर घायलो को किया रिफर रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्णकुमार

 

पूछ झांसी जून राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक कंटेनर में बाइक सवार कंटेनर के पीछे जाकर भिड़े जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को एंबुलेंस 108 के द्वारा सीएचसी मोठ उपचार के लिए भेज दिया यहां से दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार समथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरिराम 52 पुत्र मनीराम दतावली व घनश्याम 65 पुत्र तुलाई निवासी ग्राम लावन थाना समथर दोनों लोग मोटरसाइकिल यूपी 93 एम 48 01 से उरई जा रहे थे कि सेसा व पूछ मध्य स्थित पेट्रोल पंप के पास कंटेनर नंबर एमपी 16 एच 9786 खड़ा था जो चिरगांव से चना लादकर दिल्ली जा रहा था मोटरसाइकिल सवार कंटेनर में पीछे आकर जा भिड़े और दोनों बुरी तरह घायल हो गए मोठ सीएचसी से दोनों को गंभीर हालत में झांसी रिफर किया गया।

Jhansidarshan.in

You missed