• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*साहित्यकारों की मांग मान ली गई. संग्रहालय खोला गया रिपोर्ट:- प्रदीप*

*साहित्यकारों की मांग मान ली गई. संग्रहालय खोला गया रिपोर्ट:- प्रदीप*

झाँसी : पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में राजकीय संग्रहालय पर सांस्कृतिक आयोजन क़र राजकीय संग्रहालय को खोले जाने की मांग को लेकर फिर आवाज़ बुलंद की गई और विरोध में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया लेकिन आज राजकीय संग्रहालय खुला देख क़र सभी ने संतोष व्यक्त किया. प्रदीप जैन द्वारा जिलाधिकारी से फ़ोन पर वार्ता की गई और यह कहा गया कि संग्रहालय की सभी १६ वीथिकाओं को रोज़ खोले जाने की व्यवस्था की जाये. पुरातत्व अधिकारी एस के  दुबे ने बताया की संग्रहलाय रोज़ खोला जायेगा और प्रयास किया जायेगा कि सभी १६ वीथिकाएं खोली जाएँ. उनको ये भी अवगत कराया गया कि बिजली और पानी की भी सुचारु रूप से व्यवस्था की जाय.    वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने कहा कि झांसीवासी ये कभी सहन नहीं क़र सकते कि झाँसी की एक धरोहर राजकीय संग्रहालय को बंद क़र दिया जाय. उन्होंने कहा कि जुलाई ८१ से एक त्रैमासिक पत्रिका “परम्परा ” संग्रहालय प्रकाशित करता था वो भी बाद में  बंद करदी गई. इस पत्रिका को भी फिर से शुरू किया जाय.प्रशासन द्वारा फिर से संग्रहालय शुरू क़र देने पर आंदोलन को एक हफ्ते को स्थगित करने का निर्णय लिया गया और ये तय किया गया कि संग्रहालय बंद न हो इस बात का ध्यान रखा जायेगा इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन. पत्रकार मोहन नेपाली, मज़हर अली, अनिल रिछारिया, रजनीश श्रीवास्तव, मुकेश सिंघल, बी एल भास्कर, उस्मान अश्क, अब्दुल वहाब, इरफ़ान शैख़, अभय स्वरूप श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी उपस्थित रहे. 

Jhansidarshan.in

You missed