*विवाहिता महिला से की छेड़खानी पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए लगाई पुलिस से न्याय की गुहार*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम गोहना निवासी एक महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 22/06/2021को रात्रि 10:00 बजे वह अपने घर के अंदर लेटी थी उसी समय मेरे गांव गोहना में महेंद्र पाल का रिश्तेदार सचिन पुत्र रामकिशन निवासी मड़पुरा आया था। रात्रि में वह किबाड़ का घुआ उखाड़ कर मेरे मकान के अंदर घुस आया जहां में लेटी थी उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे। वह निमंत्रण में बाहर गए हुए थे उस कमरे में आकर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा तो मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया इस पर वह मुझे कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा मैं जोर से चिल्लाने लगी तो वह व्यक्ति धमकी देते हुए भाग गया। शोर सुनकर मेरे पड़ोस में लेटे मेरे सास व ससुर आकर मेरे पास आ गए तो मैंने उन्हें इस घटना के बारे में बताया। वही मेरे साथ छेड़खानी करने वाला मेरे घर के पास मोटरसाइकिल मोबाइल छोड़ गया महेंद्रपाल के यहां से छेड़खानी करने वाले युवक की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद हुआ है।