*एसडीएम व तहसीलदार ने लगवाई कोरोना वैक्सीन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
एसडीएम कोंच अशोक कुमार व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान एसडीएम व तहसीलदार ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। दोनों अधिकारियों ने वताया कि लोगों को टीकाकरण को लेकर किसी प्रकार का संकोच न करें। तहसीलदार ने बताया कि जब भी जिसका नंबर आये वह बिना किसी संकोच के इस वैक्सीन को लगवाए। उन्होंने बताया कि इस वायरस से पूरा देश परेशान है और आज भी इसका असर देखने को मिल रहा है लेकिन पहले की अपेक्षा अब यह कम ही है। वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है और प्रमाणित है।