*कलाम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा झांसी के राजकीय संग्रहालय में अमीर खुसरो को याद किया गया रिपोर्ट:- प्रदीप*
कलाम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से आज अमीर खुसरो की खिदमात को लेकर एक तनकीदी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरगोविंद कुशवाहा के अलावा डॉक्टर कंचन जयसवाल सीओ जीआरपी नईम खान मंसूरी पीओ चिरगांव इमरान खान आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उर्दू अदब में अमीर खुसरो की खिदमात पर शायरों ने और वक्ताओं ने शोध पत्र पढ़े सी.ओ चिरगांव ने अमीर खुसरो के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमीर खुसरो एक ऐसे बादशाह से जिनकी कोई सल्तनत नहीं थी उसके बाद भी वह लोगों के दिलों पर राज करते थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अमीर खुसरो के जीवन पर प्रकाश डाला इसके बाद बुंदेलखंड की अलग-अलग जगह से आए हुए शायरों और कवियों ने अपने अपने रचनाएं प्रस्तुत की।