• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*माधव क्रिकेट क्लब ने क्योलारी को दी शिकस्त:-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी जालौन*

*माधव क्रिकेट क्लब ने क्योलारी को दी शिकस्त:-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी जालौन*

कैलिया वाईपास के पास महाते के बगीचे में दाता क्रिकेट
क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेन्ट कराया जा रहा है। इस
क्रिकेट मैच में माधव क्रिकेट क्लब के कप्तान माधव यादव ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसमें ओपनर खिलाड़ी अभिषेक तिवारी व सागर अग्निहोत्री को मैदान में उतारा गया। आभिषेक व सागर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और क्रिकेट के रन की गति बढ़ाये रखी। जिमी तिवारी, एहसान राइन, फैजान अली, अन्नू चौहान, गुड्डा पटसरिया, शेयांश गोस्वामी, बसीर आदि ने अपनी टीम का स्कोर बढ़ाकर दस ओवर में ही मैच जीत लिया। इस टीम ने 85 रन बनाकर क्योलारी क्रिकेट क्लब की टीम को बुरी तरह से पराजित कर दिया। इसके पहले मैच में बल्लेबाजी करने आई क्योलारी क्रिकेट क्लब की टीम ने अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतारा और बाद में सभी खिलाडियो ने खूब मेहनत की लेकिन पूरी टीम जल्दी आउट हो गई और 84 रन बनाकर भी हार गई। वही माधव क्रिकेट क्लब की ओर से मैन ऑफ द मैच अभिषेक कल्लू तिवारी को दिया गया। इस मैच में एम्पायर के रूप में रामानन्द कुशवाहा द्वारा निर्णय दिये गये। इस मैच की जीत पर माधव क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है। अब यह टीम सेमी फाइनल में पहुंच गई है और इस सेमी फाइनल के मैच जीतने के लिऐ खूब मेहनत करने में लग गई है। मैच जीतकर माधब क्रिकेट क्लब की टीम को नगर पालिका परिषद के सभासद सुशील रजक ने शील्ड देकर सम्मानित किया।

Jhansidarshan.in