नए तारों को निकालकर चोरी से पुरानी तार कसने का लगाया आरोप बिजली विभाग के ठेकेदारों ने किया रात में खेल रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूंछ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए हो रही विद्युतीकरण के दौरान स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर रात्रि के समय करीब एक दर्जन बिजली के पोलो से नए बिजली के तारों को निकालकर पुराने एवं जर्जर तार कसने का आरोप लगाया है जिसमें बताते चलें कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 21वीं सदी में भी 10 वीं शताब्दी का बिजली विहीन हालात में दिखता था जिसमे विधुती करण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पिछले केई वर्षो से किया जा रहा है अनगिनत बार समाचार एवं सूचनाओं के माध्यम से विजली विभाग के आलाधिकारी को अवगत कराया जाता रहा है। लेकिन जैसे तैसे वहाँ पर कछुआ गति से विजली का कार्य भी चलता रहा था स्थानीय लोगो के मुताविक 4 फरबरी को सभी विजली के खम्बो पर तार कस दिये गए थे लेकिन उसी रात को ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा रात्रि भर काम कर करीब एक दर्जन खम्बे पर कसे बिजली के नए तारो को निकाल कर उनकी जगह पुराने एवं जर्जर तार कस दिए सुबह जब लोगो ने खम्बे पर लगे पुराने तारो को देखा तो विरोध किया लेकिन जब तक नए तार बहा से निकाल दिये गए मार्ग में लगे खम्बे एवं जर्जर हाईटेंशन लाइन से स्थानीय लोगो को खतरा बना रहता है। लोगो ने विजली के अधिकारियों से जांच की मांग की है।