*आगामी चुनाव को लेकर ग्राम निपान में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को किया जागरूक।। रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी है। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए आज दिनांक 4/2/2021 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपान में पहुंचकर ग्राम में भ्रमण किया एवं चौपाल लगाई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ रहे लोगों से आने वाले चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव की तैयारी करने को कहा। एवं हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया कि वे वर्तमान में कहां है जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं कोतवाली प्रभारी ने ग्रामीणों को आगाह किया की चुनाव के दौरान कोई लड़ाई झगड़ा होता है तो इसकी जानकारी कोतवाली तक पहुंचाएं। पुलिस चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करेगी। वहीं इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम वासियों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित दीवान राघवेंद्र सिंह पुलिस कांस्टेबल उपेंद्र बलवीर विजय सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।