• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नई कार्यकारिणी से विधि प्रकोष्ठ मेंऊर्जा का संचार हुआ :अरविन्द वशिष्ठ रिपोर्ट :- प्रदीप *

*नई कार्यकारिणी से विधि प्रकोष्ठ मेंऊर्जा का संचार हुआ :अरविन्द वशिष्ठ रिपोर्ट :- प्रदीप *

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झांसी: शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में विधि प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया महानगर के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ज्ञानेंद्र तिवारी जी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ का महासचिव इंचार्ज झांसी डिवीजन, योगेंद्र सिंह जाट प्रदेश सचिव विधि प्रकोष्ठ इंचार्ज झांसी डिवीजन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेश भार्गव को विधि प्रकोष्ठ का मंडल चेयरमैन, एवं जिला चेयरमैन पद पर श्री अजय मिश्रा एडवोकेट को बनाए जाने पर हर्ष प्रकट किया गया!
अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ में सम्मानित अधिवक्ताओं के पद पर आसीन होने से कांग्रेश में नई ऊर्जा का संचार होगा ! संगठन के नए बदलाव से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता में भी उत्साह की लहर है!
प्रदेश महासचिव विधि प्रकोष्ठ ज्ञानेंद्र तिवारी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेशकांगेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ द्वारा के माननीय अध्यक्ष श्री नितिन मिश्रा जी द्वारा हम लोगों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल में एवं मंडल एवं शहर जिला हमारे जुझारू साथियों का जो मनोनयन किया है हम सभी मिलकर सर्वप्रथम अपने अधिवक्ता परिवार में कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप गरीबों मजदूरों एवं किसानों जो वर्तमान परिपेक्ष में किसानों के साथ सरकार द्वारा दमनकारी नीति अपनाई जा रही है हम सब मिलकर किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे साथ देंगे एवं उन्हें जो कानूनी राय की आवश्यकता पड़ेगी उसके लिए हम लोग सदैव तत्पर रहेंगे और विधि प्रकोष्ठ जिला एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर कांग्रेस की विचारधारा एवं प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की विचारधारा के अनुरूप पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे !
सभा का संचालन अखलाक मकरानी महासचिव शहर कांग्रेस कमेटी ने किया! आभार राकेश त्रिपाठी एडवोकेट ने व्यक्त किया! उक्त अवसर पर शंभू सेन,अरविंद बबलू सभासद , वासिफ खान,प्रदेश सचिव सेवादल, सचिन श्रीवास, अफसर खान, फूल चंद जैन एडवोकेट, बृजेंद्र दुबे शुररू महाराज, अकील शेख, मनीष रायकवार अमित चक्रवर्ती राकेश अमरया, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Jhansidarshan.in